भारत यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के स्वर्ण मंदिर नही जाने की खबरों से दुखी एक सिख समूह ने अपने समुदाय के सदस्यों से ट्विटर और फेसबुक के माध्यम से अभियान चलाने को कहा है ताकि व्हाइट हाउस पर ओबामा के सिखों के सबसे पवित्र स्थल की यात्रा करने लिए दबाव बनाया जा सके ।
यूनाइटेड सिख नामक समूह ने ओबामा से स्वर्ण मंदिर की अपनी यात्रा रद्द नहीं करने की अपील की है । एक वक्तव्य में समूह ने कहा, ‘‘ नवंबर में होने वाली राष्ट्रपति की भारत यात्रा को लेकर खासतौर पर सिख समुदाय बेहद उत्साहित है ।’’ वक्तव्य में कहा गया है, ‘‘व्हाइट हाउस के ट्विटर और फेसबुक एकाउंट पर जाइए ताकि राष्ट्रपति को हरमंदर साहिब की यात्रा के महत्व का पता चल सके ।’’
यूनाइटेड सिख ने कनाडाई प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर और ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ के स्वर्ण मंदिर की यात्रा की तस्वीरें भी जारी की है ।
0 comments :
Post a Comment