कॉमनवेल्थ गेम्स ऑर्गनाइजिंग कमिटी का कार्यकाल अगले आदेश तक के लिए बढ़ा दिया गया है। यह फैसला कॉमनवेल्थ गेम्स पर मंत्रि समूह (जीओएम) की बहुचर्चित बैठक में किया गया। बैठक केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एस जयपाल रेड्डी की अगुवाई में हुई।
बैठक में ऑर्गनाइजिंग कमिटी के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी और दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित भी मौजूद थे। बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए रेड्डी ने कहा कि बैठक में पारित प्रस्ताव में कॉमनवेल्थ गेम्स शानदार ढंग से समाप्त होने पर दिल्लीवासियों और देशवासियों को बधाई दी गई।
उन्होंने बताया कि कॉमनवेल्थ गेम्स ऑर्गनाइजिंग कमिटी को उसके मौजूदा स्वरूप में अगले आदेश तक के लिए एक्सटेंशन दे दिया गया है।
जीओएम की बैठक में सुरेश कलमाड़ी से किसी तरह का जवाब तलब किया गया या नहीं और अगर किया गया तो उनके जवाब से जीओएम किस हद तक संतुष्ट थी, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
0 comments :
Post a Comment