कड़े सुरक्षा घेरे में मौजूद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर स्थित अविमुक्तेश्वर महादेव मंदिर में स्थापित चांदी के त्रिशूल का फलक चोरी चला गया । यह चोरी कब हुई या किसने की मंदिर प्रशासन या सुरक्षा तंत्र कुछ भी बता पाने में असमर्थ है ।
फिलहाल मंडलायुक्त अजय कुमार उपाध्याय के निर्देश पर विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी : एडीएम.प्रोटोकाल संजय यादव ने चौक थाने में अज्ञात लोगों के ख्लिाफ रिपोर्ट लिखा दी है । इस बीच मंदिर प्रशासन के पास उपलब्ध अतिरिक्त फलक भी लगा दिया गया है ।
कमिश्नर ने बताया कि उन्होंने जिलाधिकारी से भी मामले की मजिस्ट्रेटी जांच करा दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई का निर्देश दिया है । जिलाधिकारी रविन्द्र ने कहा कि संजय यादव की देखरेख में घटना की मजिस्ट्रेटी जांच की जाएगी ।
दूसरी तरफ पुलिस उप महानिरीक्षक डी. के. ठाकुर ने कहा कि यह चोरी की घटना नहीं बल्कि इसमें मंदिर स्टाफ की संलिप्तता प्रतीत होती है । कुछ दर्शनार्थियों ने दोपहर में देखा की गर्भगृह के उत्तर स्थित अविमुक्तेश्वर महादेव मंदिर में स्थापित त्रिशूल की डंडी तो मौजूद है लेकिन फलक गायब है । इसकी सूचना तत्काल मंदिर प्रशासन से होती हुई जिला प्रशासन तक पहुंची और अफरा.तफरी मच गयी ।
0 comments :
Post a Comment