शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी की बिहार में हो रही एक चुनावी सभा में महाराष्ट्र के विकास में बिहार के लोगों के योगदान के बयान की आलोचना करते हुए कहा है कि यह राज्य के लोगों का ‘अपमान’ है।
ठाकरे ने आज संवाददाताओं से कहा कि राहुल गांधी देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के नक्शेकदम पर चल रहे हैं, उन्होंने भी कथितरूप से मराठियों का अपमान किया था। उन्होंने एक विदेशी पत्रकार द्वारा लिखित पुस्तक के कुछ अंश प्रेस कॉन्फ्रेंस में पढ़े।
उन्होंने प्रश्न करते हुए कहा कि क्या महाराष्ट्र के कांग्रेस नेताओं में हिम्मत है कि वे गांधी के बिहार चुनाव में कल दिए गए भाषण का विरोध कर सकें। रिपोर्ट के अनुसार गांधी ने एक चुनाव सभा में कल कहा था कि महाराष्ट्र के विकास में बिहार के लोगों के योगदान के बावजूद उन्हें भगा दिया गया। ठाकरे ने कहा कि यदि गांधी को बिहार के लोगों से इतना ही लगाव है, तो महाराष्ट्र में रह रहे बिहारियों को रायबरेली के विकास के लिए वहां ले जाएं।
उन्होंने कहा कि हम लोग इस तरह के बयान को बर्दाश्त नहीं करेंगे। ठाकरे ने कहा कि भारतीय विद्यार्थी सेना और युवा सेना दोनों मिलकर काम करेंगे और विद्यार्थी सेना को समाप्त करने का प्रश्न ही नहीं है। हाल ही में हुई दशहरा रैली में युवा सेना की घोषणा की गई थी, जिसका नेतृत्व उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य को सौंपा गया।
0 comments :
Post a Comment