बिहार के भूतपूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव बिहार विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बोलते हुए कांग्रेस पार्टी की खूब खिंचाई की।
एक खास बातचीत के दौरान लालू ने कांग्रेस पार्टी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि राहुल अभी पूरे हिंदुस्तान को नहीं जानते हैं।
बातचीत के दौरान लालू ने कहा कि उनके सामने कांग्रेस पार्टी का कोई वजूद नहीं है। लालू के मुताबिक कांग्रेस पार्टी की मुश्किल घड़ी में हमने उसका साथ दिया था।
“जब सोनिया गांधी पर विदेशी होने का आरोप लग रहा था, तब मैंने कहा कि कौन कहता है कि सोनिया गांधी विदेशी हैं। वे तो भारत की बहू हैं और उन्हें ही हम भारत की प्रधानमंत्री बनाएंगे। उस दौरान कोई भी कांग्रेसी ने सोनिया गांधी का साथ नहीं दिया।”
लालू के मुताबिक कांग्रेस पार्टी किसी की ‘यार’ नहीं है। देश में भ्रष्टाचार की जड़ है कांग्रेस पार्टी। कांग्रेस पार्टी का लक्ष्य है लालू को मिटाना, मायावती को मिटाना, रामविलास पासवान को मिटाना।
स्वयं के बारे में पूछने पर लालू ने कहा कि हमारी पार्टी ही देश के लिए एक सही पार्टी साबित हो सकती है और हमारी पार्टी ही एक ओरिजिनल पार्टी है।
लालू के क्रिकेटर पुत्र तेजस्वी के चुनावी मैदान में उतरने की बात को खंडित करते हुए लालू ने कहा कि “अभी उसका बाप बूढ़ा नहीं हुआ है, जो वह चुनावी दंगल में आए। वह अभी रणजी खेलता है और कल भारत के लिए खेलेगा।”
राहुल गांधी के बारे में पूछने पर लालू ने कहा कि “मेरा बेटा राहुल का जवाब नहीं है, राहुल तो बहुत ऊंचे घराने से हैं, लेकिन लालू का बेटा एक आम परिवार से ताल्लुक रखता है। लालू के बेटे ने देश को गहराई से समझा और देखा है, राहुल तो अभी हिंदुस्तान को ही नहीं जानते।”
0 comments :
Post a Comment