पटना के फतुहा विधानसभा क्षेत्र में कल एक चुनावी जनसभा के दौरान जद :यू: के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर कांग्रेसी नेता संजय निरूपम के खिलाफ आज स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई ।
फतुहा के प्रखंड विकास पदाधिकारी रामाकांत ने बताया कि संजय निरूपम के खिलाफ उक्त प्राथमिकी निर्वाची पदाधिकारी सह डीआरडीए के निदेशक खुर्शीद आलम के निर्देश पर आज स्थानीय थाना में दर्ज करायी गयी ।
उन्होंने बताया कि निरूपम ने कल फतुहा उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए जद :यू: के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी और कहा कि उन्हें गंगा में बहाने से वह अपवित्र हो जाएगी इसलिए उन्हें बंगाल की खाड़ी में बहा दिया जाए।
फतुहा के पुलिस निरीक्षक नवल किशोर ने बताया कि निरूपम के खिलाफ उक्त प्राथमिकी भादवि की धारा 188 और जनप्रतिनिधि अधिनियम 127 के तहत दर्ज करायी गयी है।
0 comments :
Post a Comment