सरकार ने इस वर्ष हज यात्रियों के विमान किराये में वृद्धि कर दी है और अब उन्हें 12 हजार रूपये की बजाय 16 हजार रूपये का भुगतान करना होगा।
नागर विमानन मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने लोकसभा में आज बताया कि हज यात्रियों के आने जाने के लिए वसूला जाने वाला विमान किराया 1996 में तय किए गए 12 हजार रूपये की बजाय अब 16 हजार रूपये होगा।
उन्होंने विक्रमभाई अर्जनभाई मादम के सवाल के लिखित जवाब में बताया कि वर्ष 2010 के लिए लगभग 171000 तीर्थ यात्री जा रहे हैं।
पटेल ने बताया कि पिछले वर्ष सरकार द्वारा बलोटी तीर्थयात्रियों के विमान किराये पर सब्सिडी के रूप में 690 करोड़ रूपये : अंतिम : सब्सिडी का वहन किया गया।
0 comments :
Post a Comment