पूर्वोत्तर राज्य असम में सोमवार को शांति भंग करते हुए जनजातीय विद्रोहियों ने तीन जगह हमले कर आठ बस यात्रियों सहित 14 हिंदी भाषियों की हत्या कर दी। पुलिस के एक प्रवक्ता के अनुसार भारी मात्रा में हथियारों से लैस प्रतिबंधित संगठन नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफबी) के सदस्यों ने सोनितपुर जिले के भोइमारी गांव के निकट एक बस पर गोलीबारी की।
वे हिंदी भाषी यात्रियों को जंगल में ले गए और कतार में खड़े कर उन्हें गोली मार दी।एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "एनडीएफबी के सदस्यों ने बस पर गोलीबारी की, चालक को बस रोकने के लिए विवश किया और सभी यात्रियों को कतार में खड़ा कर दिया। फिर उनमें से कम से कम 10 यात्रियों को बंदूक के बल पर जंगल में ले गए।"उन्होंने बताया कि निजी बस में अरुणाचल प्रदेश के लगभग 25 सरकारी कर्मचारी सवार थे।
असम पुलिस के प्रमुख शंकर बरुआ ने कहा कि मारे गए सभी लोग बिहार निवासी और हिंदीभाषी थे। वे सभी अरुणाचल प्रदेश सरकार के कर्मचारी थे। घटना के बाद पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों ने इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
0 comments :
Post a Comment