पटना के एक पोलिंग बूथ पर अपनी पत्नी व बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सहित परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वोटिंग करने पहुंचे लालू प्रसाद पर चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज करने का आदेश दिया गया है।
निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद मकसूद आलम ने बताया कि किसी विशिष्ट व्यक्ति के बॉडीगार्ड को मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में खुलेआम हथियार लेकर जाने की अनुमति नहीं है। लेकिन दीघा विधानसभा सीट के मतदान केंद्र संख्या 118 पर वोट डालने पहुंचे लालू प्रसाद ने इसका ख्याल नहीं रखा।
उन्होंने बताया कि इस मामले में पटना सदर प्रखंड विकास अधिकारी अशोक कुमार को पटना एयरपोर्ट थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं। लालू अपनी पत्नी, बेटे तेजप्रताप और बेटी रागिनी के साथ वेटनेरी कॉलेज स्थित पोलिंग बूथ में वोट डालने पहुंचे थे।
लालू और राबड़ी दोनों के पास जेड प्लस सिक्यूरिटी है। वोट डालने पहुंचे लालू और उनकी पत्नी ने मीडिया से कोई बात नहीं की, पर राबड़ी ने इतना जरूर कहा कि वोटिंग के लिए उन्हें पोलिंग बूथ के भीतर जाने दें।
वोट डालने के बाद लालू मुस्कुराते हुए बाहर निकले और बिहार विधानसभा की बाकी सीटों पर प्रचार के लिए पटना एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए।
Lallu is Laaaalllluuuuuu...
ReplyDeletehe is the fool of India