अयोध्या फैसले पर कांग्रेस पर ‘‘चुप्पी’’ साधने का आरोप लगाते हुए लोक जनशक्ति पार्टी ने आज कहा कि सत्ताधारी पार्टी द्वारा बाबरी मस्जिद के विध्वंस की निंदा सिर्फ ‘‘मुस्लिम वोटों कों गंवाने ’’ की क्षतिपूर्ति करने का प्रयास भर था ।
इसने कहा, ‘‘लोजपा को आश्चर्य है कि अयोध्या मुद्दे पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले पर कांग्रेस ने चुप्पी साध रखी है.. सिर्फ मस्जिद विध्वंस को शर्मनाक करार देने से काम नहीं चलेगा । इससे कांग्रेस का पर्दाफाश हो गया है ।’’
उधर अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के सत्र को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मस्जिद विध्वंस की निंदा करते हुए कहा कि यह शर्मनाक एवं आपराधिक कृत्य था और इसके जिम्मेदार लोगों पर अवश्य कार्रवाई होनी चाहिए ।
तो दोनों दल अपने अपने हिसाब से मुस्लिम वोट बैंक को रिझाने में लगे हुयें हैं ..
Chor, Chor Chachere Bhai, Dono hi Gaddaar jaat ke hain. Jab mandiron ko tod kar church aur Masjidain banvaa rahe hain - Kashmir se le kar Kanyakumari tak, Tab en besharmon ko sharmnaak baatein dhyaan mein nahin aatee.
ReplyDelete