पाकिस्तान अमेरिका पर दबाव बना रहा है कि वह राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के दौरान उसे कोई रियायत नहीं दे। पाकिस्तान सरकार ने कहा कि दक्षिण एशिया में रणनीतिक संतुलन को प्रभावित करने वाला कोई भी कदम नकारात्मक परिणाम देने वाला होगा और यह क्षेत्र के हित में नहीं होगा।
सरकार ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि सुरक्षा परिषद में भारत की स्थाई सदस्यता का अनुमोदन किए जाने जैसे कदम से दक्षिण एशिया में शांति और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली की कश्मीर मुद्दे के लिए गठित विशेष समिति को सरकार ने अपने इस रुख से अवगत कराया।
काला हटा दें तो पढ़ सकेंगे.
ReplyDelete