आज 83 वर्ष के हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को संसद भवन परिसर स्थित अपने कक्ष में चाय पर आमंत्रित किया ।
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के संसद के केंद्रीय कक्ष में संबोधन के बाद जब सोनिया और राहुल अपनी कार आने का इंतजार कर रहे थे तब आडवाणी ने संसद के द्वार के निकट स्थित अपने दफ्तर में दोनों को चाय के लिये बुलाया।
दोनों नेताओं ने तुरंत रजामंदी जतायी। जब वे चाय पी रहे थे तो उन्हें मालूम चला कि आडवाणी का आज जन्मदिन है। इसके तुरंत बाद सोनिया और राहुल ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।
अचानक हुई यह मुलाकात महत्व रखती है क्योंकि संसद का शीतकालीन सत्र कल से शुरू हो रहा है और विपक्ष कड़ा रुख अपनाने की तैयारी कर रहा है।
कुछ ही दिन पहले आडवाणी की राहुल से हवाई अड्डे पर भी अचानक मुलाकात हुई थी और तब दोनों नेताओं ने कुछ मुद्दों पर चर्चा की थी।
0 comments :
Post a Comment