बिहार की औरंगाबाद जिला पुलिस ने देव थानान्तर्गत कताकी गांव के एक सरकारी विद्यालय में नक्सलियों द्वारा रखे चार बमों का पता लगाया है।
पुलिस उपाधीक्षक अख्तर हुसैन ने बताया कि कल देर रात गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को उक्त जानकारी मिली ।
उन्होंने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी है और विद्यालय परिसर सहित पास के इलाके को खाली करा दिया गया है।
हुसैन ने बताया कि पुलिस ने पूरे विद्यालय परिसर को अपने घेरे में ले लिया है और बमों को निष्क्रिय करने का प्रयास किया जा रहा है ।
उल्लेखनीय है कि बिहार विधान सभा चुनाव के छठे एवं अंतिम चरण के अन्तर्गत औरंगाबाद जिले के कुअंबा विधान सभा क्षेत्र में आगामी 20 नवम्बर को मतदान होना है। ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि उक्त विद्यालय में मतदानकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने वहां बम लगाया ।
विदित हो कि गत 28 अक्टूबर को औरंगाबाद जिले के मदनपुर थानान्तर्गत जोरदी स्कूल भवन में भी नक्सलियों ने तीन केन बम रखे, जिसे निष्क्रिय करने के दौरान बम निरोधक दस्ते का एक जवान घायल हो गया था।
0 comments :
Post a Comment