भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे केंद्रीय दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ए. राजा ने कहा है कि उनके इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं उठता।
2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले को लेकर विपक्ष राजा के इस्तीफे की मांग पर अड़ा हुआ है। इसी वजह से संसद के शीतकालीन सत्र के शुरुआती तीन दिनों में कोई कार्यवाही नहीं हो सकी। इस्तीफे से जुड़े सवाल पर राजा ने कहा, 'मेरे इस्तीफे का सवाल ही नहीं उठता।'
राजा कांग्रेस की सहयोगी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के सांसद हैं। उन पर आरोप हैं कि उन्होंने वित्त और कानून मंत्रालय के सुझावों को ताक पर रखते हुए 2जी स्पेक्ट्रम का आवंटन किया। इससे सरकार को 170,000 करोड़ रुपए की चपत लगी।
0 comments :
Post a Comment