बाबा रामदेव के नेतृत्व वाले पतंजलि योगपीठ के महासचिव आचार्य बालकृष्ण ने कहा है कि बाबा रामदेव अपने उन विरोधियों के निशाने पर हैं, जिनकी वह खुलेआम आलोचना करते हैं।
उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव स्वास्थ्य और शीतल पेय के क्षेत्र में कार्यरत बहुराष्ट्रीय कंपनियों की खुलेआम आलोचना करते हैं और इसके साथ वह भारतीय परंपरा और संस्कृति को स्थापित करने के लिये भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी हैं।
उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव ने अपने अभियान को एक सफलता की सीढी तक ले जाने के लिये भारत स्वाभिमान संस्था की स्थापना की है और उन्होंने घोषणा की है कि वह अगले आम चुनावों में अपने उम्मीदवार भी खडे करेंगे। ऐसे में उनके विरोधी उन्हें नुकसान कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में बाबा रामदेव को वाई स्तर की सुरक्षा मिली हुई है, लेकिन वह चाहते हैं कि बाबा को जेड प्लस की सुरक्षा मिले। इसके लिये उन्होंने हाल ही में उत्तराखंड सरकार को एक पत्र भी लिखा है।
0 comments :
Post a Comment