भाजपा नेतृत्व ने आज शहरी भूमि आवंटन मामले में उठे विवाद के मद्देनजर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को विचार-विमर्श के लिए दिल्ली बुलाने का फैसला किया।
पार्टी की कोर समिति की बैठक पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के आवास पर हुई। बैठक में मुख्यमंत्री के खिलाफ बगावत समेत अन्य कई मुद्दों पर बातचीत हुई।
कहा जा रहा है कि नेतृत्व का मानना था कि कर्नाटक में ऐसे समय में पार्टी को राजनीतिक शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है, जब पार्टी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ अभियान छेड़े हुए है।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि नेता इस स्थिति से निपटने के लिए समाधान तलाश रहे हैं। सभी का मानना है कि प्रदेश की राजनीति को देखते हुए मुख्यमंत्री को हटाना सही विकल्प नहीं होगा।
बैठक के बाद पार्टी नेता अरुण जेटली ने संवाददाताओं को बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री येदियुरप्पा और दूसरे अहम नेताओं को आने वाले एक-दो दिन में दिल्ली बुलाने का फैसला किया गया है, ताकि पूरे मुद्दे पर केंद्रीय नेतृत्व से बात हो सके।
इसके पहले पार्टी सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री को आज रात आने का समन जारी किया गया है, लेकिन बेंगलूर से आई कई खबरों के मुताबिक येदियुरप्पा ने दिल्ली जाने का अपना कार्यक्रम निरस्त कर दिया है।
बैठक में कर्नाटक से सांसद अनंत कुमार भी मौजूद थे।
0 comments :
Post a Comment