मणिपुर में कम से कम 17 सामाजिक संगठनों ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के 12 नवंबर के प्रस्तावित दौरे के विरोध में हड़ताल का आह्वान किया है।
इन सामाजिक संगठनों ने संयुक्त बयान जारी कर केन्द्र से मांग की है कि वह बताए कि नैशनल लिबरेशन फ्रंट के अध्यक्ष आर के मेघन उर्फ सानाइमा कहां हैं।
कुछेक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि बांग्लादेश और भारत की संयुक्त सुरक्षा टीम ने 60 साल के मेघन को सितंबर में ढाका से गिरफ्तार किया था। लेकिन इस सूचना की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है।
कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि सोनिया गांधी अपनी यात्रा के दौरान शुक्रवार को यहां एक मार्केट कॉप्लेक्स का उद्घाटन करेंगी। हालांकि इस बारे में अधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी गई है।
0 comments :
Post a Comment