पुलिस ने अमृतसर में रेलवे पटरियों पर धरना दे रहे कुछ सिख नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है। ये नेता 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों के विरोध में खालसा एक्शन कमेटी :केएसी: और दल खालसा सहित कुछ अन्य सिख संगठनों द्वारा आयोजित पंजाब बंद के दौरान रेलवे लाइन पर धरना दे रहे थे।
अमृतसर पुलिस ने आज सुबह एहतियात के तौर पर दल खालसा के प्रवक्ता कंवर पाल सिंह और केएसी के अध्यक्ष भाई मोखम सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
कंवर पाल सिंह ने आरोप लगाया कि वह लोग अमृतसर रेलवे स्टेशन के निकट रेल पटरियों पर शांतिपूर्वक धरना दे रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें जबर्दस्ती वहां से हटाया।
पुलिस का कहना है कि धरने पर बैठे लोगों ने अमृतसर-दिल्ली स्वर्ण शताब्दी को रोकने की कोशिश की।
कंवर ने पुलिस पर यह भी आरोप लगाया कि बंद को विफल करने के लिए पूरे राज्य से उनके करीब 300 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राज्य के विभिन्न स्थानों पर जो दुकानदार और अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान स्वैच्छिक रूप से आज के बंद में शामिल होना चाहते थे उन्हें बलपूर्वक रोक दिया गया।
पुलिस ने इन सभी आरोपों का खंडन किया है।
Typical evil congi bogus democracy in action, as always since their inception.
ReplyDelete