
करुणानिधि ने द्रमुक के मुखपत्र ‘मुरासोली’ में लिखा कि विपक्षी सदस्य लोक लेखा समिति से मामले की जांच कराने के खिलाफ क्यों हैं ? उन्होंने लिखा कि स्पेक्ट्रम आवंटन में यदि किसी तरह की अनियमितता हुई है तो विपक्ष को अपना पक्ष लोक लेखा समिति के सामने रखना चाहिए ।
करुणा ने लिखा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल और वीरप्पा मोइली ने विपक्ष को बार-बार भरोसा दिलाया है कि केंद्र सरकार संसद में चर्चा के दौरान उनकी ओर से पूछे गए सवालों के जवाब देने को तैयार हैं ।
उन्होंने पूछा कि भाजपा और वाम दल इसपर सहमत क्यों नहीं होते ?
बज गया बाबा का डंका , अब नहीं बचेगी तेरी लंका
ReplyDeleteविकास कुमार गुप्ता
vkskmrgupta@gmail.com