बिहार विधानसभा चुनावों में करारी शिकस्त स्वीकार करते हुए कांग्रेस ने इसका ठीकरा आज सांगठनिक शक्ति और प्रदेश स्तर पर योग्य नेता की कमी पर फोड़ा।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेमचंद्र मिश्रा ने संवाददाताओं से कहा कि वोटों के प्रतिशत में सुधार से साफ है कि पार्टी बिहार में एक राजनीतिक शक्ति के रूप में अपने प्रदर्शन को सुधारने के मार्ग पर अग्रसर हुई है।
मिश्रा ने कहा, ‘‘सांगठनिक कमजोरी और स्थानीय स्तर पर एक योग्य नेता की कमी के कारण हमें चुनावों में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। ’’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस बिहार विधानसभा चुनावों में राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव राहुल गांधी के करिश्माई नेतृत्व का लाभ उठाने में विफल रही क्योंकि इसके अनुरुप पार्टी के पास एक सशक्त सांगठनिक ढांचा नहीं था।’’
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘राजग लालू विरोधी मतो को अपने पक्ष में करने में सफल रहा क्योंकि राजद के नेतृत्व वाले जंगलराज की वापसी के भय से मतदाताओं सहित पार्टी के समर्थकों ने भी अंतिम समय में राजग के साथ जाने का मन बना लिया।’’
0 comments :
Post a Comment