बिहार में रोहतास जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के रोहतास जिला इकाई की उपाध्यक्ष पूनम देवी की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार भाजपा नेता पूनम देवी दीपावली की रात राजपुर स्थित अपने आवास पर मौजूद थीं, उसी समय अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक अपराधियों की संख्या चार-पांच बताई जाती है, जो घटना के बाद फरार हो गए।
गौरतलब है कि पूनम अधिवक्ता भी थीं। रोहतास जिले के पुलिस अधीक्षक विकास वैभव ने शनिवार को बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। रोहतास जिले में बिहार विधानसभा चुनाव के लिए छठे चरण के तहत 20 नवंबर को मतदान होना है।
Isn't it strange that only BJP members & activists are routinely being killed but never the congress or communists or moslems ? Still BJP is portrayed as communalist by the sold out & firengee owned media. BJP needs new & brave actionary leadership. Likes of Hajpayee, Jaswant singh & other dal badloos destroyed the burning desire of nationalism by betraying patriotic Hindus. We need leaders who are not afraid of taking actions where & when actions are required & not be cowed down by opposition's/enemy's threats & pressures. Hajpayee was the biggest misfortune of Hindusthan next to gandhi nehru gangsterism.
ReplyDelete