गुजरात में आसाराम बापू के आश्रम को जिला प्रशासन ने अवैध निर्माण को तोड़ने का काम शुरू कर दिया है।गुजरात के नवसारी जिले में आसाराम बापू के भैरवी आश्रम को जिला प्रशासन के दस्ते ने अवैध निर्माण को तोड़ने का काम शुरू कर दिया है।
17 हजार 620 वर्ग मीटर पर अवैध निर्माण किया हुआ है जिसे तोड़ने का काम जिला प्रशासन के लोगों ने शुरू कर दिया है वहां गौशाला और सतसंग हाल बना हुआ है।गौरतलब है कि गुजरात हाई कोर्ट में बापू के आश्रम के पास अतिक्रमण को लेकर एक जनहित याचिका दर्ज की गई थी।
आसाराम बापू पर अब कानून का फंदा कसता जा रहा है। अहमदाबाद कलेक्टर ने कहा कि जल्द ही अहमदाबाद के साबरमती में आसाराम बापू की अवैध कब्जे वाली जमीन पर बुलडोजर चल सकता है।
कलेक्टर के मुताबिक अब तक आसाराम की तरफ से इस जमीन के बारे में कोई सफाई नहीं दी गयी है, जिसके कारण यह फैसला लिया जा सकता है।
मालूम हो कि अहमदाबाद के साबरमती में आसाराम बापू ने 66 हजार वर्ग मीटर की जमीन पर कब्जा कर रखा है, जिस पर उनसे जवाब मांगा गया था और अब जवाब देने की अवधि खत्म होने के कारण यह कार्रवाई हो सकती है।
किसी मुसलमान का अवैध कब्जा हटाकर दिखायें..
ReplyDelete