पाकिस्तान पर एक छात्रा के सवाल का जवाब देते हुए अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि पाकिस्तान अमरीका के लिए मायने रखता है और अमरीका हमेशा ही पाकिस्तान के साथ बेहतर रिश्ते चाहता है।
छात्रा का सवालः सर पाकिस्तान अमरीका के लिए इतना महत्वपूर्ण मित्र क्यों है कि आज तक पाकिस्तान को अमरीका ने आतंकी राष्ट्र घोषित नहीं किया है?
कुछ यूं दिया ओबामा ने पाकिस्तान पर पूछे गए सवाल का जवाब...
मैं इस सवाल की उम्मीद कर रहा था। पाकिस्तान एक बड़ा देश है। वो सिर्फ अमरीका के लिए नहीं दुनिया के लिए बहुत मायने रखता है। मैं यह भी मानता हूं कि पाकिस्तान में कुछ कट्टरपंथी लोग हैं जिन्होंने माहौल को खराब कर रखा है। पाकिस्तानी सरकार को भी कट्टरपंथियों के बारे में पता है और वो भी उनसे लड़ रहे हैं। मैं मानता हूं कि अमरीका को पाकिस्तान से संबंध बनाए रखे चाहिए। मैंने हमेशा ही अपनी विदेश नीति में पाकिस्तान को महत्व दिया है। हम एक स्थिर, शांत और स्मृद्ध पाकिस्तान चाहते हैं। पाकिस्तान में अस्थिरता, कट्टरता और आतंकवाद दुनिया के लिए कैंसर के समान है। मैं यह भी मानता हूं कि पाकिस्तान ने उतनी तरक्की नहीं कि जितनी की करनी चाहिए थी। पाकिस्तान में कुछ जगह हालात बहुत मुश्किल हैं और पाकिस्तान की समस्या को दुनिया समझती है।
हम पाकिस्तान के दोस्त हैं और उसके साथ ईमानदार रहना चाहतें है। मैं यह भी जानता हूं कि भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा ही संबंध बहुत मुश्किल रहे हैं और इतिहास इसका गवाह है। दोनों ही देशों के रिश्ते बहुत जटिल रहे हैं। दोनों ही देशों ने आतंक और हिंसा का सामना किया है। आप लोगों को अजीब लग सकता हैं लेकिन मैं यकीन करता हूं कि पाकिस्तान की तरक्की से सबसे ज्यादा फर्क भारत को पड़ेगा। पाकिस्तान की तरक्की सबसे ज्यादा भारत के लिए जरूरी है। यदि पाकिस्तान अस्थिर रहता है तो उसका सबसे ज्यादा नुकसान भारत को ही उठाना पड़ेगा। एशिया में स्थिरता के लिए पाकिस्तान का स्थिर होना बहुत जरूरी है।
मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान और भारत के बीच बातचीत शुरु हो और जो भी मतभेद हैं उनका निपटारा हो। मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान और भारत एक दूसरे के साथ शांति से रहे। अमरीका भारत और पाकिस्तान पर समझौता करने के लिए दवाब नहीं बना सकता। भारत और पाकिस्तान को ही यह करना होगा और न ही समझौते की शर्ते तय करना अमरीका का काम हैं।
saalee dramay bazzi. In sab ka apna ullu seedha hona chahiyay. Baaki sab kuddaa karkat hai. Bevakoof Hindusthan ki sarkarain sab, in ke badaave par kaam kartee hain. Gulaami in sab ki ragon se kabhi nahin jaa saktee.
ReplyDeleteJo aankh bandh kar bethha rahanaa chahata hai use Kaise madhyaan kaa suraj dikhaayi degaa! 21 vi saadi me soch badalke jaraa aur dekho varnaa dopaharka surj shaam tak pahuch naa jaaya! Sadiyon se andhakaar me jiye ho akhiyan ki roshani mand hote chal jaayegi! Uttha aur haath meela baahari duniyase, Kup medak bananaa chhod jaraa baahar Ujaala hai Bharpur Javan Hai!
ReplyDelete