एक्जिट पोल के आंकड़ों पर भरोसा किया जाए तो बिहार में नीतीश कुमार दोबारा सरकार बनाने वाले हैं। उनकी अगुवाई वाले एनडीए को जबर्दस्त बहुमत हासिल होने जा रहा है। स्टार न्यूज- नीलसन सर्वे जहां नीतीश की अगुवाई वाले एनडीए को 150 सीटें दे रहा है वहीं सीएनएन आईबीएन- वीक सर्वे के मुताबिक इस गठबंधन को 180 से 201 के बीच सीटें मिलेंगी।
स्टार न्यूज-नीलसन एक्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 150 सीटें मिलने वाली हैं। गौरतलब है कि इसी चैनल पर बिहार में पहले फेज के मतदान से ठीक पहले प्रसारित किए गए प्री पोल सर्वे में एनडीए को 170 सीटें मिलने की बात कही गई थी। शनिवार को दिखाए गए फाइनल एक्जिट पोल के नतीजों में एनडीए को 20 सीटें कम मिलती दिखाई जा रही हैं।
इस सर्वे के मुताबिक लालू प्रसाद यादव की अगुवाई वाले आरजेडी गठबंधन को 57 सीटें मिलने वाली हैं। कांग्रेस को 15 सीटें मिलने की बात कही गई है, जबकि 21 सीटें अन्य के खाते में जाती बताई गई हैं। यानी इस सर्वे के नतीजों के आधार पर बात करें तो आरजेडी-एलजेपी गठबंधन को कांग्रेस का समर्थन हासिल हो जाता है और अन्य श्रेणी वाले सारे विधायक उसे समर्थन दे देते हैं तब भी उसके विदायकों की संख्या सौ से नीचे (93) ही रहती है।
प्रदेश विधानसभा में बहुमत के लिए कम से कम 123 विधायकों का समर्थन जरूरी है। ऐसे में सर्वे के नतीजों के मुताबिक नीतीश की अगुवाई वाली एनडीए गठबंधन सरकार बनना तय लगता है।
0 comments :
Post a Comment