भारत-पाकिस्तान के रिश्तों और आतंकवाद जैसे गंभीर मसलों पर कुछ भी कहने से बचते हुए मकबूल पाकिस्तानी सूफी गायिका आबिदा परवीन ने आज यहां कहा कि संगीत खुदा का पैगाम है, जो किसी भी सूरत में शरीयत के खिलाफ नहीं है।
राजधानी में एक कार्यक्रम में शिरकत करने आयी आबिदा परवीन ने कहा ‘‘संगीत शरीयत के खिलाफ कतई नहीं है। सुर किसी इंसान ने नहीं बनाये है बल्कि इसमें पूरी कायनात की आवाज है। मुझे ऐसा लगता है कि शरीयत के पहले सुर वजूद में आ गये थे।’’
अपनी बात को अधिक स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘शरीयत में कहा गया है कि अजान भी सुरीले तरीके से पढें और सुर तो शरीयत से पहले से हैं । अल्लाह कभी मोहब्बत की मुखालफत नहीं करता और इबादत दरअसल मोहब्बत ही है। जिसे हम आलाप कहते है वह दरअसल अल्ला...आप है ।’’
भारत एवं पाकिस्तान के रिश्तों और आतंकवाद के बारे में पूछ जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं तो समझती हूं दोनों मुल्कों के बीच अमन का पुल बनाने का काम संगीत ही कर सकता है और दोनों मुल्कों की जनता के बीच रिश्ते बेहद अच्छे हैं। शायद हमारे रहनुमा भी इससे वाकिफ है, तभी तो हमें हिन्दुस्तान आने का वीजा देते हैं।’
Abida ji hamaari AADARNIYA HAI Sadiyo se SUFII BANNDE Maanav Dilo Dimaag ko sambhaal te aaye hai! aap usaki misaal hai! Hamaara Salaam Kabul kijiye! jab bhi Bole phool hi barse ye hastise !
ReplyDelete