अड़ियल रुख अपनाने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने आज कहा कि वह भाजपा आलाकमान के निर्णय का पालन करेंगे।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने आज सुबह संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मेरे बारे में हमारे राष्ट्रीय नेता जो भी निर्णय करेंगे, मैं उस आदेश का पालन करूंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज मैं सभी राष्ट्रीय नेताओं से मिलूंगा और मैं उन्हें कर्नाटक की स्थिति से अवगत कराउंगा। हम एक महीने के भीतर जिला पंचायत चुनाव का सामना करने वाले हैं।’’
यह पूछे जाने पर कि क्या वह पद छोड़ेंगे, येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘ मैंने कोई गलती नहीं की है। मैं केंद्रीय नेताओं से भेंट करूंगा। वे जो कुछ भी कहेंगे, मैं उसका पालन करूंगा। अभी तक किसी ने भी मुझसे इस्तीफा देने को नहीं कहा है।’’
0 comments :
Post a Comment