आतंकी गतिविधियों में शामिल संगठनों से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तुलना पर भड़के आरएसएस के एक स्वयंसेवक ने कांग्रेस महासचिवों दिग्विजय सिंह और राहुल गांधी के खिलाफ आज एक स्थानीय अदालत में मुकदमा दायर किया।
संघ के स्वयंसेवक मुकेश पेड़वा ने राहुल और दिग्विजय के खिलाफ प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट डीके सिंह की अदालत में भारतीय दंड विधान की धारा 500 :मानहानि: और धारा 153 :भड़काउ बयानबाजी: के तहत यह मुकदमा दायर किया।
पेड़वा के वकील मीनेश पांडेय ने संघ के शहर कार्यालय में संवाददाताओं को बताया कि अदालत ने उनके मुवक्किल के दायर मुकदमे पर प्रारंभिक रूप से दलीलें सुनीं।
उन्होंने बताया कि मुकदमे पर अगली सुनवाई के लिये 22 नवंबर की तारीख तय की गयी है। इस दिन पेड़वा के बयान होने हैं।
पांडेय ने अपने मुवक्किल के दायर मुकदमे की इबारत के हवाले से बताया, ‘दिग्विजय ने गत 12 नवंबर को अपने एक बयान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तुलना आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से की थी। इससे पहले, राहुल मीडिया से बातचीत के दौरान संघ की तुलना प्रतिबंधित संगठन सिमी से कर चुके हैं।’
उन्होंने कहा, ‘मेरे मुवक्किल ने अपने मुकदमे में दोनों कांग्रेस महासचिवों की टिप्पणियों को संघ की प्रतिष्ठा को धूमिल करने वाला बताया है। इन बयानों से राष्ट्रीय एकता और सांप्रदायिक सद्भाव को नुकसान पहुंच सकता है।’ पांडेय ने कहा कि पेड़वा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक हैं।
संघ के खिलाफ दिग्विजय और राहुल के बयानों के बाद स्थानीय स्तर पर उनके मुवक्किल की निजी प्रतिष्ठा को भी कथित रूप से ठेस पहुंची। नतीजतन, पेड़वा ने दोनों कांग्रेस महासचिवों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने की गुहार करते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया।
0 comments :
Post a Comment