पिछले छह दिन संसद की कार्यवाही बाधित रहने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए भाजपा ने शुक्रवार को कहा कि सरकार को विभिन्न घोटालों की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की मांग को तत्काल मान लेना चाहिए।
संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पिछले कई दिनों से संसद की कार्यवाही बाधित रहने के लिए केवल कांग्रेस जिम्मेदार है। यह मांग केवल भाजपा की ही नहीं है बल्कि सपा, बसपा, राजद जैसे सरकार को बाहर से समर्थन देने वाले दल तथा राजग के घटक एवं अन्नाद्रमुक, बीजद आदि की भी मांग है।उन्होंने कहा कि संसद के करीब 70 प्रतिशत सदस्य जेपीसी की मांग कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस लोकतंत्र को मानने को तैयार नहीं है।विधि मंत्रालय के जेपीसी के गठन की स्थिति में 1998 से सभी मामलों की जांच कराने का उल्लेख करने के बारे में पूछे जाने पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि हमारा कहना है कि वह 1947 से सभी मामलों की जांच करा लें, लेकिन सरकार पहले 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन, आदर्श सोसाइटी घोटाला और राष्ट्रमंडल खेल आयोजन में अनियमितता की जेपीसी से जांच कराए जाने की घोषणा तो करे।जावड़ेकर ने कहा कि विभिन्न घोटालों की जेपीसी से जांच कराने की घोषणा करने के बाद बैठक में ही तय होगा कि जांच का दायरा क्या होगा।
सरकार की ओर से संसद की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किए जाने संबंधी अटकलों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसका प्रश्न ही कहां उठता है। हम एक आंदोलन चला रहे हैं क्योंकि सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है। लोकतंत्र में हमें यह हक है।
0 comments :
Post a Comment