भारतीय जनता पार्टी ने टीवी चैनलों पर दिखाये जाने वाले रियल्टी शो जैसे कुछ कार्यक्रमों को प्रतिबंधित करने की मांग की है।
भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ ये सभी तथाकथित रियल्टी शो शर्मनाक हैं और हमारी संस्कृति को बर्बाद कर रहे हैं। इन कार्यक्रमों के कारण तलाक और आत्महत्या के मामलों की खबरें हैं। ’’
ऐसे कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाये जाने की मांग करते हुए नकवी ने कहा, ‘‘ मैंने सदन में ये मुद्दे उठाये हैं और सरकार यदि कोई कार्रवाई नहीं करती तो मैं ये मुद्दे फिर से उठाउंगा। ’’
यह ध्यान दिलाये जाने पर कि संसद की कार्यवाही चल नहीं पा रही है तो फिर वह ये मुद्दा कैसे उठाएंगे, नकवी ने कहा, ‘‘ जेपीसी बडा मुद्दा है इसलिए जेपीसी का मुद्दा तो उठेगा ही। यह : रियल्टी शो : मुद्दा भी उठेगा। ’’
0 comments :
Post a Comment