भारतीय अमेरिकी निक्की हेली ने अमेरिका के साउथ कैरोलिना प्रांत की पहली महिला गवर्नर बनकर इतिहास रच दिया है, वहीं उनकी रिपब्लिकन पार्टी ने देशभर में हुए मध्यावधि चुनाव में राष्ट्रपति बराक ओबामा की डेमोक्रेटिक पार्टी को करारी शिकस्त दी है।
पंजाब से गए सिख माता-पिता की संतान हेली साउथ कैरोलिना की गवर्नर बनने वाली पहली महिला हैं। लुसियाना के बॉबी जिंदल के बाद वह किसी अमेरिकी प्रांत का गवर्नर पद जीतने वाली दूसरी भारतीय अमेरिकी हैं। अनाधिकारिक नतीजों के मुताबिक, हेली को 52 फीसदी मत मिले जबकि उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी विंसेट शीहान को 46 फिसदी मत मिले।
हैली और उनके अभियान दल को यह चिर प्रतीक्षित जीत कुछ रोमांचों के बाद मिली। मतगणना के कुछ दौर में वह पीछे रहीं। फिर उन्होंने शीहान की बराबरी की और आखिरकार शानदार जीत हासिल की। हालांकि, शेष भारतीय अमेरिकी उम्मीदवारों के लिए समाचार उतना सुखद नहीं है क्योंकि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक वे सभी प्रतिनिधि सभा के चुनाव में पीछे चल रहे थे।
0 comments :
Post a Comment