लेफ्टिनेंट गवर्नर तेजिंदर खन्ना के साथ तकरार को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने केंद्र से कहा कि एनडीए सरकार के दौरान 2002 में लेफ्टिनेंट गवर्नर ऑफिस को दी गई निरंकुश पावर को खत्म किया जाए।
लेफ्टिनेंट गवर्नर की पावर को खत्म करने की जोरदार वकालत करते हुए शीला दीक्षित ने कहा कि महानगर में सर्किल रेट के कारण उनकी सरकार को काफी दिक्कत उठानी पड़ रही हैं जिसकी वजह से उन्हें इतना कड़ा रुख अपनाना पड़ा।
शीला दीक्षित सर्कल रेट के मुद्दे पर काफी समय से लेफ्टिनेंट गवर्नर से नाराज हैं क्योंकि सर्कल रेट के मामले में राज्य सरकार से ज्यादा पावर लेफ्टिनेंट गवर्नर के पास है। शीला दीक्षित इसी मुद्दे को लेकर बुधवार को गृहमंत्री पी. चिदम्बरम से भी मुलाकात कर चुकी हैं।
0 comments :
Post a Comment