जया बच्चन का साथ छोड़ने का मलाल जाहिर करते हुए सपा के निष्कासित नेता अमर सिंह ने आज कहा कि बच्चन परिवार हमेशा से उनका परिवार था, है और रहेगा।
सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा ‘‘जया जी ने देवर :अमर: के बजाय राजनीति और मुलायम को चुना। मुझे इसका अफसोस है।’’ उन्होंने कहा ‘‘मगर बच्चन परिवार हमेशा से मेरा था, है और रहेगा।’’ सिंह ने कहा कि सपा ने न तो जया को राज्यसभा की सदस्यता दी और न ही उनकी हिमायत की।
0 comments :
Post a Comment