हाल ही में उठे मुंबई के आदर्श आवासीय सोसायटी घोटाला मामले में कांग्रेस को फजीहत में डालने वाले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चह्वाण मंगलवार को एआईसीसी की बैठक में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ मंच पर बैठे नजर आए, वहीं राष्ट्रमंडल खेलों में भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे पार्टी सांसद सुरेश कलमाड़ी भी मंच के ठीक नीचे एआईसीसी के सदस्यों के लिए निर्धारित स्थान पर ही मौजूद थे।
ये दोनों नेता अन्य सदस्यों से खूब बातें और हंसी-ठिठोली करते देखे गए। निर्धारित घोषित समय से दो घंटे बाद राष्ट्रीय राजधानी के तालकटोरा स्टेडियम में शुरू हुई एआईसीसी के सदस्यों की बैठक में कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी मंच पर सबसे अंत में पहुंचे और पीछे की पंक्ति में जाकर बैठ गए।
इस बीच, स्टेडियम के अंदर मौजूद पार्टी सदस्यों की ओर से आवाजें उठने लगी कि राहुल को अग्रिम पंक्ति में बिठाया जाए और उनके जयकारे भी लगाए गए। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बैठक में सोनिया गांधी से कुछ मिनट पहले पहुंचे। उनके आने पर मंच और सभागार में मौजूद सभी सदस्य खड़े हो गए और सोनिया के आगमन का इंतजार करते रहे। सोनिया करीब दो-तीन मिनट बाद आईं और तब तक सिंह समेत सभी नेता और पार्टी सदस्य अपने स्थानों पर खडे़ ही रहे।मंच पर सभी नेताओं के बैठने पर सोनिया सबसे आगे और सबसे ऊंची नजर आ रही थीं।
दरअसल, वह एक के बजाय तीन गावतकियों पर बैठी थीं। दो गावतकियों को मिलाकर उस पर एक और गावतकिया रख दिया गया था और सोनिया उस पर बैठकर सबसे ऊंची नजर आ रही थीं।प्रधानमंत्री के आगमन के कुछ ही देर बाद उन्हीं की वेशभूषा और चाल-ढाल वाला एक डुप्लीकेट प्रेस दीर्घा में आकर बैठ गया, जिसका मीडियाकर्मियों सहित सभी ने भारी स्वागत किया। इस पर सोनिया ने मुड़कर प्रेस दीर्घा की ओर देखा और गुरमीत सिंह सेठी नामक मनमोहन के इस डुप्लीकेट को देखकर वह भी अपनी हंसी नहीं रोक पाई।
मंच पर जगह पाने वालों में केंद्रीय मंत्री प्रणब मुखर्जी और गुलाम नबी आजाद सहित लगभग 10 लोग गांधी टोपी लगाए हुए थे। मंच पर आने के कुछ ही मिनट में प्रणब सहित कई लोगों ने यह टोपी उतार दी। मंच से नीचे पंक्तियों में बैठे पर्यावरण राज्य मंत्री जयराम रमेश पर संगीत का काफी असर दिख रहा था। वह सारे जहां से अच्छा और एकला चलो गीतों पर अपनी उंगलियों और पैरों से थाप देते नजर आए। बैठक की शुरुआत राष्ट्रगीत वंदेमातरम से हुई।
0 comments :
Post a Comment