मुम्बई के उपनगरीय इलाके ओशिवाड़ा में सार्वजनिक रूप से लड़कर कथित बखेरा खड़ा करने के लिए भोजपुरी कलाकार राजा चौधरी को आज गिरफ्तार कर लिया गया और अभिनेत्री श्रद्धा शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस के अनुसार राजा चौधरी ओशिवाड़ा में श्रद्धा शर्मा के फ्लैट पर गए थे जहां दोनों के बीच किसी बात पर कहासुनी हो गयी। राजा चौधरी ने श्रद्धा शर्मा के घर में तोड़फोड़ की। बाद में सोसायटी के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
एक पुलिस कांस्टेबल के समझाने बुझाने पर भी दोनों इमारत के समीप सड़क पर लड़ते रहे। राजा चौधरी नशे की हालत में थे। इस लड़ाई में श्रद्धा शर्मा घायल भी हो गयी।
दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। राजा पहले भी ऐसी घटनाओं में संलिप्त रहे हैं और उन्हें उनके हिंसक बर्ताव में बदलाव के लिए पुनर्वास केंद्र भी भेजा जा चुका है।
0 comments :
Post a Comment