भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह ने आज कहा कि संसद में बने गतिरोध को दूर करने का एकमात्र रास्ता टू जी स्पैक्ट्रम सहित अन्य घोटालों की जांच संयुक्त संसदीय समिति से कराना ही है और बाकी सब छलावा है ।
टू-जी स्पैक्ट्रम, आदर्श हाउसिंग सोसायटी और राष्ट्रमंडल खेलों के विभिन्न घोटालों की जेपीसी से जांच कराने की विपक्ष कह मांग पर लगातार छह दिन तक संसद की कार्यवाही ठप है। सरकार जेपीसी की बजाय इन मामलों की लोक लेखा समिति से जांच कराने पर जोर दे रही है।
सरकार के इस रूख पर सिंह ने कहा, ‘‘पीएसी अपने जांच के विषय स्वयं तय करती है । आमतौर पर पीएसी की जांच के दायरे में सीएजी रिपोर्ट या अन्य मामलों के कुछ ही हिस्से या चंद पॅराग्राफ लिये जाते हैं । पीएसी की रिपोर्ट संसद में पेश तो होती है लेकिन इस पर संसद में चर्चा नहीं होती है ।’’
भ्रष्टाचार के विभिन्न मामलों की जेपीसी जांच की मांग पर जोर देते हुए सिंह ने कहा, ‘‘पीएसी उत्पत्ति के आधार पर संसद का हिस्सा है और संसद के बारे में संसद में चर्चा नहीं होती । इसलिए जेपीसी से जांच ही विकल्प है और बाकी छलावा है ।’
0 comments :
Post a Comment