हुर्रियत कंफ्रेंस के उदारवादी धड़े ने आज कहा कि विभिन्न शहरों में यात्रा के दौरान इसके नेताओं पर हमला पूर्व नियोजित थे और केंद्र सरकार इस जिम्मेदारी से नहीं बच सकती ।
उदारवादी हुर्रियत के अध्यक्ष मीरवाईज उमर फारुक ने कहा, ‘‘कश्मीर की वास्तविकता से लोगों को अवगत कराने के लिए विभिन्न शहरों की हमारी यात्रा के दौरान हम पर हुए हमले की जिम्मेदारी से सरकार नहीं बच सकती ।’’ दिल्ली से लौटने के बाद यहां संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय राजधानी, चंडीगढ़ और कोलकाता में दक्षिण पंथी कार्यकर्ताओं ने पूर्व नियोजित तरीके से हमले किए ।
अलगाववादी नेता ने कहा, ‘‘यहां तक कि सुरक्षा में तैनात पुलिस ने भी देर से कार्रवाई की ।’’
is baar to bach gaya meer agli baar aaya to achha swagat hoga iska...
ReplyDeleteये मीरवाईज को बड़ी देर में समझ में आया है ! अच्छा है इनके भाषण दिल्ली के आलिशान होल में होते है! वरना यदि कालोनियों में होने लगे तो हमारी माँ तो जूते और चप्पलों से इन जैसे राष्ट्रदोहियों की पिटाई करे!!!!
ReplyDelete