सरकार की अपील खारिज करते हुए भाजपा ने आज इस बात से इनकार किया कि वह 2-जी स्पेक्ट्रम आवंटन में घोटाले की जांच के लिये संयुक्त संसदीय समिति :जेपीसी: का गठन करने की अपनी मांग से पीछे हट जायेगी और आरोप लगाया कि सरकार भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है।
मुख्य विपक्षी दल ने संसद निर्बाध रूप से चलाने की जिम्मेदारी सरकार पर डालते हुए कहा कि सदन की कार्यवाही कल से बिना किसी अवरोध चल सकती है, बशर्ते जेपीसी गठित करने की मांग को मान लिया जाये।
भाजपा प्रवक्ता सैयद शहनवाज हुसैन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘कांग्रेस जेपीसी से घबरा क्यों रही है? क्या कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार को इस बात की आशंका है कि इस तरह की जांच करने से उसके राज सामने आ जायेंगे। ..जेपीसी गठित करने की मांग से कोई समझौता नहीं होगा।’’ स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए हुसैन ने कहा कि उनकी सरकार एक व्यक्ति के भ्रष्टाचार से अपनी जिम्मेदारी को अलग नहीं कर सकती। भ्रष्टाचारी को बचाना भ्रष्टाचार करने जितना ही गंभीर अपराध है।
सरकार ने इस संभावना से इनकार किया कि वह जेपीसी गठित करेगी। सरकार ने इस मुद्दे पर संसद में चर्चा करने का प्रस्ताव रखा है।
नौ दिसम्बर को छोड़कर संसद के शीतकालीन सत्र के अब तक के सभी दिन हंगामेदार ही रहे हैं। सरकार ने अहम वित्तीय विधेयक हंगामे के बीच ही बिना किसी चर्चा के दोनों सदनों में पारित कराये हैं।
0 comments :
Post a Comment