टूजी स्पेक्ट्रम मामले की जेपीसी से जांच कराने की विपक्ष की मांग को खारिज करते हुए कांग्रेस ने आज इस मांग को पूरी तरह से बेमतलब और अनुचित करार दिया ।
पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि विपक्ष की जेपीसी की मांग न तो नीतिगत है, न ही तर्क संगत और न ही उचित । यह पूरी तरह से जनहित में नहीं है । यह राजनीतिक हित की मांग है । उन्होंने कहा कि इसके पीछे इरादा किसी को दंडित करने का या सुधार करने का नहीं बल्कि सिर्फ राजनीतिक है।
उन्होंने कहा कि जो काम और कार्यवाही सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय या आयकर विभाग कर सकता है, वह जेपीसी नहीं कर सकती । इसके अलावा उच्चतम न्यायालय से ज्यादा तहकीकात और क्या हो सकती है । क्या जेपीसी वह सब कर सकती है ।
उन्होंने कहा कि जहां तक लोक लेखा समिति :पीएसी: की बात है तो यह भी एक संयुक्त संसदीय समिति ही है जिसमें दोनों सदनों के सदस्य बैठते हैं । साथ ही इसके अध्यक्ष विपक्षी दल के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी है । उन्होंने मुख्य विपक्षी दल से सवाल किया कि क्या उसे अपने वरिष्ठ नेता पर भरोसा नहीं है ।
सिंघवी ने कहा कि यह सही है कि जेपीसी किसी को भी सम्मन कर सकती है । क्या विपक्ष का एक ही उद्देश्य जेपीसी द्वारा प्रधानमंत्री को सम्मन कराने का है ।
उन्होंने कहा कि सभी मांग सनसनी फैलाने के लिए है .. राजनीतिक हित के लिए है और बिना किसी मायने के है ।
0 comments :
Post a Comment