हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने आज कहा कि तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ‘‘ समकालीन बुद्ध ’’ है।
उन्होंने कहा कि दलाई लामा महात्मा गांधी के शांति और अहिंसा के संदेश के प्रचारक है। तिब्बत के निर्वासित संसद द्वारा राज्य विधानसभा के विधायकों के लिये दिये गये नाश्ते के दौरान धूमल ने कहा ‘‘ दलाई लामा सबसे महान जीवित बौद्ध संन्यासी है वह समकालीन बुद्ध है और महात्मा गांधी के शांति और अहिंसा के संदेश के प्रचारक है।’’ भारत तिब्बत संबंधों की तारीफ करते हुये दलाई लामा ने कहा ‘‘ भारत और तिब्बत के बीच शिक्षक और शिष्य का संबंध रहा है।’
0 comments :
Post a Comment