उत्तरप्रदेश में लस्तपस्त पड़ी भाजपा में नयी जान फूंकने के पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी और वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के सुझाव को ‘फायर ब्रांड’ नेता उमा भारती स्वीकार करेंगी।
आडवाणी की ओर से ब्लाग में दिये गए सुझाव के 24 घंटे के भीतर उमा भारती ने कहा, ‘‘आडवाणी जी के ब्लाग में उत्तप्रदेश का जिक्र आया है, वह वाकई एक बहुत बड़ी चुनौती है। इस चुनौती का मुकाबला करने की सामथ्र्य यदि आडवाणी जी मुझमें देखते हैं तो मैं इस बारे में कोई राह जरूर निकालूंगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ अभी मैं सिर्फ 50 वर्ष की हूं, इसलिए मेरे पास कोई भी जिम्मेदारी निभाने का समय और सामथ्र्य दोनों है।’’ गौरतलब है कि आडवाणी ने अपने ब्लाग में लोकसभा चुनाव में पार्टी की पराजय के लिए अति आत्मविश्वास और आत्ममुग्धता को जिम्मेदार ठहराते हुए उत्तरप्रदेश में पार्टी के कमजोर होने और उमा भारती को प्रदेश की जिम्मेदारी संभालने का सुझाव दिया था।
आडवाणी ने लिखा था ‘‘ नितिन गडकरी ने स्वयं उमा भारती से बात की। इसके बाद उमा ने मुझसे बात की । मेरी सलाह पर वह उत्तरप्रदेश में पार्टी इकाई को मजबूत बनाने पर राज़ी हो गई हैं।’’ बहरहाल, उमा भारती ने कहा, ‘‘ करीब 11 महीने पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने मुझे भाजपा में शामिल होने और पदाधिकारी बनने का प्रस्ताव किया था ।
उससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान मैंने आडवाणी जी का समर्थन किया था और प्रचार भी किया था।’’ उन्होंने कहा कि पिछले करीब एक वर्ष में कुछ दुखद व्यक्तिगत कारणों से वह राजनीति से विलग रही लेकिन वह राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी और लालकृष्ण आडवाणी की सलाह मानेंगी।
0 comments :
Post a Comment