बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली भारी शिकस्त के बावजूद पार्टी महासचिव राहुल गांधी ने आज कहा कि वह चुनाव परिणामों से परेशान नहीं हैं।
संसद भवन के बाहर संवाददाताओं द्वारा किए गए सवालों के जवाब में राहुल गांधी ने केवल इतना कहा,‘‘नहीं , मैं बिहार चुनाव को लेकर परेशान नहीं हूं।’’ हाल ही में संपन्न बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है और वह पिछली बार की नौ सीटों के मुकाबले केवल चार पर सिमट कर रह गयी है। राजनीतिक विरोधियों का कहना है कि बिहार में राहुल गांधी और उनकी मां तथा संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी का जादू नहीं चल पाया।
कांग्रेस ने बिहार में सभी 243 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे और राहुल तथा सोनिया गांधी ने करीब 22 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव प्रचार में हिस्सा लिया था।
0 comments :
Post a Comment