उ0 प्र0 के सहारनपुर जिले में आज एक ग्रामीण को मकान की नींव खोदते हुए चांदी के सिक्कों से भरा एक कलश मिला जिसे बाद में सरकारी राजस्व विभाग में जमा करा दिया गया ।
पुलिस क्षेत्राधिकारी मुकुल द्विवेदी ने आज बताया कि थाना बेहट के ग्राम नगला झण्डा में इरफान पुत्र अब्दुल अपने घर की नीवं खोद रहा था तभी खुदाई करते हुए उसे चांदी के सिक्को से भरा एक कलश मिला । चांदी के सिक्कों के कलश मिलने की सूचना आग की तरह पूरे गांव में फैल गई ओर देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों का तांता लग गया पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और इन चांदी के सिक्कों को सरकारी कोष में जमा करा दिया गया ।
रोचक जानकारी।
ReplyDelete