तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने आज पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री के बयान के जवाब में राज्य के लोगों से विकास और माकपा में से किसी एक को चुनने के लिये कहा।
दरअसल वाम दलों की कोलकाता में 30 नवंबर को हुई जनसभा में मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने राज्य के लोगों से ‘वाम दल या मौत’ में से किसी को चुनने के लिए कहा था।
ममता ने उत्सव मैदान में यहां अयोजित जनसभा में कहा, ‘‘यह किस तरह के मुख्यमंत्री हैं जो लोगों से वामदल और मौत में से किसी एक को चुनने के लिये कहते हैं । क्या उन्हें लोकतंत्र का जरा भी सम्मान है? हम कहते हैं कि चुनाव विकास या माकपा के बीच होना है ।’’ उन्होंने कहा कि पुलिस और हथियारों के बिना मदद के जंग होने दीजिये, फिर पता चलेगा कि माकपा के गुंडों और समर्पित तृणमूल कार्यकर्ताओं में कौन मजबूत है ।
0 comments :
Post a Comment