वाराणसी के शीतला घाट पर कल गंगा आरती के दौरान हुए विस्फोट के बाद के हालात का जायजा लेने यहां आए गृह मंत्री पी चिदंबरम ने आज यहां स्वीकार किया कि यह हादसा सुरक्षा में चूक की वजह से हुआ तथा उत्तर प्रदेश सरकार को इस साल तीन बार सुरक्षा उपाय चाक चौबंद करने का परामर्श दिया गया था।
घटनास्थल का दौरा करने के बाद बातचीत करते हुए गृह मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार को इस वर्ष तीन बार एडवाइजरी भेजकर सुरक्षा उपायों में मुस्तैदी बरतने की हिदायत दी गई थी ।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष 25 फरवरी को पुणे विस्फोट के बाद, 26 नवंबर के मुंबई हमलों की बरसी के मौके पर और छह दिसंबर को बाबरी विध्वंस की बरसी पर खास तौर से राज्य सरकार से चौकस रहने को कहा गया था । उन्होंने विशेष उल्लेख करते हुए बताया कि गंगा घाटों पर जहां रोज आरती होती है, को खास तौर से संवेदनशील बताकर विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया था, लेकिन सुरक्षा खामियों के चलते यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई ।
उन्होंने बताया कि हादसे में दो वर्ष की बच्ची स्वस्तिका की मौत हुई है और कुल 40 लोगों को घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनमें से 9 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है और जो बाकी घायल अस्पताल में हैं उनमें भी कोई गंभीर रूप से घायल नहीं है । उन्होंने बताया कि घायलों में छह विदेशी थे, जिनमें से दो को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई ।
0 comments :
Post a Comment