
चौहान ने किंगफिशर कंपनी के मालिक विजय माल्या का परोक्ष रूप से उल्लेख करते हुए कहा कि बिजनस से लोग राज्यसभा में आ रहे हैं। माल्या के अन्य क्षेत्रों के अलावा शराब और उड्डयन उद्योग में व्यापारिक हित हैं।
बीजेपी नेता ने व्यंग्यात्मक ढंग से कहा, 'राज्यसभा सीट के लिए लोग जो खर्च करते हैं, वे एक तरह का निवेश करते हैं जिसे वे बाद में निकाल लेते हैं।'
उन्होंने मध्य प्रदेश विधानसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा में कहा, 'मेरा मानना है कि समय आ गया है जब राज्यसभा को समाप्त कर दिया जाए जिसके लिए प्रत्याशी मोटी रकम खर्च करते हैं। इसके स्थान पर राज्यसभा सदस्यों के लिए लोकसभा में ही कोटा निर्धारित कर दिया जाना चाहिए।'
चौहान ने राज्यसभा में माल्या की मौजूदगी की ओर इशारा करते हुए कहा, 'किंगफिशर के लोग राज्यसभा पहुंच रहे हैं। राज्यसभा टिकट की खुली बिक्री हो रही है, यह एक बाजार सरीखा बन गया है, यह एक शर्म की बात है।'
चौहान ने कहा कि देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव पांच वर्ष पर एकसाथ कराए जाएं। बार-बार चुनाव कराने से विकास गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं क्योंकि चुनाव के समय चुनाव आचार संहिता लागू करनी होती है। उन्होंने चुनावों में कालेधन के प्रयोग पर चिंता जताते हुए कहा कि इसे रोकने के लिए कदम उठाए जाने
0 comments :
Post a Comment