कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एस बंगारप्पा कांग्रेस को दुबारा अलविदा कर जनता दल :सेक्युलर: में शामिल हो सकते है।
बंगारप्पा ने जद :एस: के एच डी कुमारस्वामी और अन्य नेताओं के साथ संक्षिप्त मुलाकात के बाद संवाददाताओं को बताया ‘‘ कुमारस्वामी ने मुझे जनता दल सेक्युलर में शामिल होने का आमंत्रण दिया है।
मैं इस बारे में तीन से चार दिन के बीच निर्णय लूंगा।’’ मिल रही सूचनाओं के आधार पर पार्टी की सोराबा इकाई में पदाधिकारी को नियुक्त किये जाने के उनके सलाह को नजरअंदाज किये जाने के बाद से वह नाराज चल रहे है।
बंगारप्पा चाहते थे कि पार्टी की शोराबा इकाई में उनके बड़े बेटे कुमार बंगारप्पा की जगह दूसरे बेटे मधु को प्राथमिकता दी जाये।
बंगारप्पा और उनके बड़े बेटे के बीच आपसी संबंध बहुत अच्छे नहीं है। हलांकि पार्टी की शिमोगा जिले की इकाई में नेताओं का बहुमत कुमार बंगारप्पा को प्राथमिकता देने के पक्ष में है।
0 comments :
Post a Comment