वित्त एवं योजना मंत्री राघवजी ने यहां विकेन्द्रीकृत जिला नियोजन विषय पर आयोजित सममेलन को संबोधित करते हुए कहा कि विकेन्द्रीकृत जिला नियोजन अवधारणा पर निरंतर काम करते हुए इसे अंतिम रुप दिये जाने का काम आज से शुरु हो रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य के पांच जिलों में विकेन्द्रीकृत जिला योजना की व्यवस्था लागू की गई थी। अब इसे सभी जिलों मे लागू किया जा रहा है। आज से हर रोज पांच जिलों की योजना पर विस्तृत चर्चा कर इसे अंतिम रुप दिया जायेगा।
वित्त मंत्री ने कहा कि योजना विभाग की यह एक ऐसी महान उपलब्धि है जो अपेक्षाओं से कहीं अधिक है।
उन्होंने कहा कि उनके द्वारा पिछले साल पांच जिलों में इस व्यवस्था का शुभारंभ किया गया था तब उन्हें इसकी सफलता को लेकर कुछ आशंका थी और लगता था कि प्रदेश के सभी जिलों में यह कार्य प्रभावी रुप से नहीं हो पयेगा। लेकिन आज यह आशंका पूरी तरह निर्मूल साबित हो गयी है। इसके लिए उन्होंने योजना विभाग तथा योजना आयोग को बधाई दी।
सार्थक और सराहनीय कदम लेकिन मास्टर प्लान को आम ग्रामवासियों के सामने रखकर समीक्षात्मक विचार भी जानना चाहिए सरकार को.....जिससे मास्टर प्लान जनहित में और प्रभावी हो....
ReplyDelete