वेबसाइट पर पोस्ट किए गए मेसेज में पाकिस्तान साइबर आर्मी ने अपने दावे में कहा है कि यह 'इंडियन साइबर आर्मी' द्वारा पाकिस्तानी वेबसाइटों की हैकिंग के जवाब में किया गया है। इसमें सीबीआई का मजाक उड़ाते हुए कहा गया है, 'हम पहले ही कह चुके हैं कि हम भले ही सो रहे हैं, लेकिन हमारी मौत नहीं हुई है... पीसीए (पाकिस्तान साइबर आर्मी) को याद रखो।'
पीसीए का कहना है, 'हम भारत की हरेक वेबसाइट को हैक करने की ताकत रखते हैं और हम इसका अपने लोकल सर्वर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। हम तुम्हारे 31 हजार 337 हैकर्स को कहना चाहते हैं तुम बच्चे हो, जाओ कुछ और किताबें पढ़ो।'
फिलहाल सीबीआई ने अपनी वेबसाइट को बंद कर दिया है और उसके सॉफ्टवेर इंजिनियर साईट को दुरुस्त करने में जुटे हुयें हैं ..