रिऐलिटी शो 'बिग बॉस' का खिताब श्वेता तिवारी ने जीत लिया है। बिग बॉस के घर में बाहरी दुनिया से अलग-थलग 14 हफ्ते गुजारने वाले अश्मित पटेल, डॉली बिंद्रा और खली को पीछे छोड़ श्वेता बाजी मारने में सफल रहीं। खली दूसरे नंबर पर रहे।
विजेता की ट्रॉफी के लिए श्वेता तिवारी, अश्मित पटेल, डॉली बिंद्रा और द ग्रेट खली के बीच कड़ी टक्कर थी। कलर्स पर प्रसारित 'बिग बॉस 4' के फिनाले में चारों जगह बना पाने में कामयाब रहे थे।
श्वेता को दर्शकों के सबसे ज्यादा वोट मिले। उन्हें बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ 1 करोड़ रुपये की रकम भी दी जाएगी। बिग बॉस में पहली बार कोई महिला विजयी रही हैं। पिछले साल बिग बॉस सीजन 3 में बिंदु दारा सिंह विजयी रहे थे।
0 comments :
Post a Comment