‘गरीबों की सेवा करने से ही देश में राजराज आएगा। मप्र में गरीबों की सेवा कर रामराज लाने की शुरुआत हो गई है। इसी ढंग से यदि काम होता रहा तो देश में रामराज जरूर आएगा।’ यह बात पूर्व उप प्रधानमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने मुख्यमंत्री के गृहग्राम जैत में अंत्योदय मेले को संबोधित करते हुए कही।
श्री आडवाणी जैत में श्रीरामकथा सुनने के लिए दिल्ली से आए थे। गरीबों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए जैत में शनिवार को लगे अंत्योदय मेले में श्री आडवाणी ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय ने कहा था कि गरीबों की सेवा ही भगवान मिलेंगे इसलिए भाजपा सरकार श्री उपाध्याय के बताए मार्ग पर चलकर गरीबों की सेवा कर रही है। सरकार का यह दायित्व है कि वह जनता को सुरक्षा और सुविधाएं दोनों उपलब्ध कराएं। श्री आडवाणी ने मप्र, बिहार सरकार की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि जनता के लिए जितना काम किया जाएगा उतना ही प्रदेश का विकास होगा।
अंत्योदय मेले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश की 7 करोड़ जनता मेरे लिए भगवान है । इसलिए मैं उनकी सेवा और पूजा करता हूं। प्रदेश में अब सरकार के कुल बजट का 45 प्रतिशत बजट गरीबों पर ही खर्च होगा। ऐसा कदम अभी तक किसी सरकार ने नहीं उठाया है।
किसानों के लिए करीब 500 करोड़ रुपए की घोषणा की है। बुदनी विधानसभा में विकास के लिए 55 करोड़ रुपए के विकास काम हो रहे हैं। गरीब मेले में 11 हजार हितग्राहितयों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। श्री आडवाणी और मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों को चैक बांटे। स्वागत भाषण जनसंपर्क मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने दिया।
0 comments :
Post a Comment